अटल जी की दूरगामी सोच का परिणाम है केन बेतवा लिंक परियोजना– दुबे
पलकमती साहित्य परिषद द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित किया गया साहित्यिक आयोजन।
रिपोर्टर शेख आरिफ सोहागपुर
सोहागपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल जी की सौवी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में जिस केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के साथ पहली नदी जोड़ो परियोजना की नींव स्थापित की है वह श्रद्धेय अटल जी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है। उक्त बात विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त एसई आनंद कुमार दुबे ने नगर के श्री परशुराम भवन में पलकमती साहित्य परिषद द्वारा अटल जी की जयंती पर आयोजित साहित्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भी अटल जी की ही देन है जिससे आज शहर एवं गांव की दूरी लगभग शून्य जैसी हो गई है। उल्लेखनीय है कि अटल जी की जयंती पर साहित्य परिषद द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ कवि राजेश शुक्ला , पलकमती साहित्य परिषद अध्यक्ष प्रबुद्ध दुबे , सौरभ सोनी , जीवन दुबे , पंडित शैलेंद्र शर्मा , आनंद दुबे , श्वेतल दुबे , सृष्टि दुबे एवं कृतिका दुबे ने अटल जी के जीवन वृत पर आधारित मौलिक रचनाओं की प्रस्तुति दी इसके अतिरिक्त सभी कवियों ने उनकी प्रसिद्ध रचनाओं हार नहीं मानूँगा , रार नहीं ठानूँगा , काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ गीत नया गाता हूँ , ठन गई मौत से ठन गई , भरी दुपहरी में अँधियारा , सूरज परछाई से हारा , अंतरतम का नेह निचोड़े, बुझी हुई बाती सुलगाएँ आओ फिर से दिया जलाएं , बेनकाब चेहरे हैं , दाग बड़े गहरे है , टूटता तिलस्म , आज सच से भय खाता हूँ। गीत नहीं गाता हूँ सहित अन्य काव्य रचनाओं का वाचन भी किया। इस अवसर पर कड़ा मानिकपुरी जिझौतिया ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित इंद्र कुमार दीवान , वरिष्ठ समाजसेवी शिवकुमार दीवान , युवा भाजपा नेता डालचंद साहू , ग्रीन इंडिया आर्मी संयोजक प्रियांशु धारसे , कनिष्का दुबे , सागर रघुवंशी, बृजेश बेलवंशी ,राम बहादुर धानक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।