जबलपुर में अवैध संबंधों के शक में महिला ने की हत्या, पड़ोसी बचाने आई तो उस पर भी किया
जबलपुर में अवैध संबंधों के शक में महिला ने की हत्या, पड़ोसी बचाने आई तो उस पर भी किया

जबलपुर, 19 दिसंबर 2024: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें अवैध संबंधों के शक के चलते एक महिला ने अपनी ही पति की सहकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना माढ़ोताल थाना अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी की है, जहां बिल्डर की पत्नी शिखा मिश्रा ने अपने पति बृजेश और उनके ऑफिस में काम करने वाली अनिका मिश्रा पर अवैध संबंध का शक करते हुए यह खौफनाक कदम उठाया।
क्या है मामला?
घटना की जानकारी के अनुसार, शिखा मिश्रा को अपने पति बृजेश मिश्रा और अनिका के बीच अफेयर होने का संदेह था। इस बात की पुष्टि के लिए वह अनिका को लेकर अपनी पड़ोसी सोनम रजक के घर पहुंची। बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि शिखा ने में दो चाकुओं से अनिका मिश्रा पर ताबड़तोड़ कर दिया
पड़ोसी पर भी हमला
जब अनिका पर हमला होते देख सोनम रजक उसे बचाने के लिए आगे आईं, तो शिखा ने उन पर भी से हमला कर दिया। चाकू
• अनिका मिश्रा को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
• सोनम रजक भी गंभीर रूप से घायल हुईं और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस का बयान
माढ़ोताल थाना पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिखा मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, “घटना अवैध संबंधों के शक के कारण हुई। अनिका की मौत हो चुकी है जबकि सोनम की हालत फिलहाल स्थिर है। आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।”
इलाके में दहशत
प्रोफेसर कॉलोनी में इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि शिखा और उनके पति के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था, लेकिन इस हद तक मामला बढ़ जाएगा, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।