मध्य प्रदेशराज्य
7:30 सौ किलोमीटर की पैदल निशान यात्रा खाटू धाम पहुची,9 को हुआ समापन 11 को पहुंचे मंडीदीप खाटू धाम
7:30 सौ किलोमीटर की पैदल निशान यात्रा खाटू धाम पहुची,9 को हुआ समापन 11 को पहुंचे मंडीदीप खाटू धाम
मंडीदीप। औद्योगिक शहर मंडीदीप से श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में निकाली गई साढे 730 किलोमीटर की निशान पदयात्रा का समापन श्याम बाबा के श्री चरणों में निशान अर्पित कर वापस पहुंची मंडीदीप जानकारी देते हुए श्याम मित्र मंडल के कार्यक्रम के संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि यह निशान पदयात्रा मंडीदीप से निकल गई थी जो 9 तारीख को समापन रिंगस राजस्थान में किया गया श्याम मित्र मंडल मंडीदीप सभी श्याम प्रेमियों का मंडीदीप मंदिर पर जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर नगर के अनेक गाधीमान नागरिक मौजूद थे।
WhatsApp Group
Join Now