गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
विकासखंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की बैठक संपन्न
विकासखंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की बैठक संपन्न
गाडरवारा। विगत दिवस विकासखंड साईंखेड़ा के जनपद शिक्षा केंद्र में बीपीएमयू बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बीआरसी संदीप स्थापक ने जाति प्रमाण पत्र संबंधित फाइल शीघ्रता से लोक सेवा केंद्र में जमा कराने, अपार आईडी निर्माण कार्य तत्परता से पूर्ण करने, यू डाइस पोर्टल एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए। बीएसी मनीराम मेहरा एवं पवन राजोरिया ने आरएसके पोर्टल पर पांचवी आठवीं के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने, गणतंत्र दिवस पर विशेष भोज, जन शिक्षा केंद्र स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक संवाद के आयोजन, एफएलएन मेंटरिंग, शाला मॉनिटरिग के निर्देश दिए। इस बैठक में जनशिक्षकों,एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत की उपस्थिति रही।
WhatsApp Group
Join Now