वार्षिकोत्सव एवं डॉ अरविंद सिंह चौहान स्मृति अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
वार्षिकोत्सव एवं डॉ अरविंद सिंह चौहान स्मृति अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
संवाददाता शेख आरिफ कुरैशी सोहागपुर
सोहागपुर। जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय सोहागपुर में दिन शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं डॉ अरविंद सिंह चौहान स्मृति अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया। आयोजन की शुरुआत स्वर्गीय डॉक्टर अरविंद सिंह जी चौहान जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गई।
इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन:- स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, स्वागत नृत्य, सामूहिक आदिवासी नृत्य, एकल नृत्य आदि कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गई ।
कार्यक्रम में इन्हें किया गया सम्मानित:- सेठा कैंसर हॉस्पिटल के संचालाक डॉ अतुल सेठा नर्मदापुरम को समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लागा ने के लिये सम्मान किया, श्री मनीष सिंह ठाकुर इटारसी मुस्कान संस्था एवं आश्रय गृह शक्ति सदन महिला आश्रय का संचालन करने हेतु सम्मान किया,
श्री पवन सिंह चौहान पत्रकार एवं शरद पूर्णिमा समिति के संयोजक है। समाज सेवा की लगन के चलते शरद पूर्णिमा समिति ने अपनी पहचान रक्तदाताओं के सम्मान के मंच के रूप में दी। विगत 23 वर्षों से आप रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करते आने के लिये सम्मान किया।
श्री निरंजन विष्णव पूर्व सैनिक व संकल्प फाउंडेशन संस्था के संस्थापक को निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग (शारीरिक प्रशिक्षण) एवं समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी हेतु कोचिंग क्लासेस चलाने एवं प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को संभावना दोड़ का आयोजन करने हेतु सम्मान किया,
श्री एच,पी मांधाता सेवानिवृत्त शिक्षक को तहसील स्त्तर पर गायत्री यज्ञ का संचालन, नवरात्र में साधना कार्यक्रम, कलश यात्रा, जागरण यात्राएं, एवं दीप यज्ञ आदि कार्यक्रम समय-समय पर करने पर सम्मान किया ।
राकेश कुमार मालवीय वर्तमान में भेल हरिद्वार में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं आपको विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े होने एवं सामाजिक कार्य करने हेतु सम्मान किया गया।
श्री जय राम रघुवंशी मास्साव को एनसीसी अधिकारी के रूप में अनुशासन बनाए रखने की अपेक्षा रखते थे एवं वर्तमान में अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष के रूप में खिलाड़ियों को बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए सम्मान किया।