वार्ड नंबर 14 में डामरीकरण सड़क का शुभारंभ, जनता ने जताया हर्ष
वार्ड नंबर 14 में डामरीकरण सड़क का शुभारंभ, जनता ने जताया हर्ष
अंजड़, संवाददाता रवि शिमले की रिपोर्ट
अंजड़: आज अंजड़ के वार्ड नंबर 14 में वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता कार्तिक चौहान के द्वारा विधिवत पूजा-पाठ कर डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, साथी पार्षदों और इंजीनियरों की उपस्थिति रही।
वार्ड पार्षद के अथक प्रयासों से शुरू हुए इस सड़क निर्माण से क्षेत्र की जनता को धूल और मिट्टी की समस्या से राहत मिलेगी। जनता ने सड़क निर्माण की पहल का स्वागत करते हुए हर्ष जताया और इसे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
पार्षद सुनीता चौहान ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को पूरा करने का यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वार्डवासियों ने नगर परिषद और पार्षद के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्र में विकास कार्यों की उम्मीद जताई।