मध्य प्रदेशराज्य

सोहागपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई किया चोरी का खुलासा: 9 लाख रुपये का चोरी गया ट्रैक्टर और बाइक बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

सोहागपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई किया चोरी का खुलासा: 9 लाख रुपये का चोरी गया ट्रैक्टर और बाइक बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

सोहागपुर नर्मदापुरम: सोहागपुर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर और दो मोटरसाइकिलों सहित कुल 9 लाख रुपये के चोरी गए वाहन बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना का संक्षिप्त विवरण

ग्राम गुजरखैरी निवासी हरिशंकर पटेल (60 वर्ष) ने 11 फरवरी 2025 को सोहागपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8-9 फरवरी की दरमियानी रात उनके खलिहान से आयशर कंपनी का ट्रैक्टर (MP05AG0431, मॉडल 2019, सिल्वर रंग) चोरी हो गया। ट्रैक्टर की कीमत करीब 8 लाख रुपये थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र, एसडीओपी संजू चौहान और थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।

साइबर सेल की मदद से पुलिस ने 12 फरवरी को भोपाल और मंडीदीप से पांच संदिग्धों को पकड़ा:

  1. रुद्रप्रताप उर्फ बलवंत (29 वर्ष), निवासी ईशरपुर, सोहागपुर
  2. दीपक उर्फ छोटू (18 वर्ष), निवासी रामनगर
  3. धनराज उर्फ पप्पू (22 वर्ष), निवासी रामनगर
  4. भगवानदास अहिरवार, निवासी रामनगर
  5. एक विधिविरुद्ध बालक (नाम गोपनीय)

गिरफ्तारी के बाद आरोपी भगवानदास की निशानदेही पर लांबाखेड़ा, भोपाल से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद किया गया

अन्य चोरी के मामले भी उजागर

पूछताछ में आरोपियों ने रायसेन जिले के बाड़ी और भारकच्छ थाना क्षेत्रों से भी दो मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने इन मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल ट्रैक्टर चोरी की वारदात में किया था

✔ पुलिस ने चोरी गए ट्रैक्टर और दोनों मोटरसाइकिलों की कुल कीमत 9 लाख रुपये आंकी

आरोपियों का तरीका-ए-वारदात

✔ मुख्य आरोपी रुद्रप्रताप उर्फ बलवंत पहले भी चोरी के मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ सोहागपुर थाने में पहले से ही दो मामले दर्ज हैं (अपराध क्रमांक 433/23 और 436/23, धारा 379 भादवि)

✔ आरोपी गांवों और कस्बों में पहले रेकी करते थे, फिर सुनसान खेतों और खलिहानों से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर मंडीदीप और भोपाल में बेचने की फिराक में रहते थे

✔ इसी रणनीति के तहत उन्होंने गुजरखैरी गांव में ट्रैक्टर चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल अभियान में निरीक्षक कंचन सिंह, उपनिरीक्षक प्रवीण यादव, प्रधान आरक्षक नरेंद्र पटेल, आरक्षक अनिल पाल, बलराम, राजेंद्र सिंह तोमर, राहुल पवार और महिला आरक्षक स्वाती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!