सोहागपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में 88वां राज्य स्तरीय दंगल आयोजित, पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम
सोहागपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में 88वां राज्य स्तरीय दंगल आयोजित, पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम

रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी सोहागपुर
सोहागपुर: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर भानु प्रताप सिंह चौहान की स्मृति में 88वें राज्य स्तरीय आम दंगल का भव्य आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के खेल प्रांगण में किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के पहलवानों ने भाग लिया और कुश्ती के शानदार मुकाबले प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों और कमेटी के सदस्यों ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना और स्व. डॉ. अरविंद सिंह चौहान की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया। इसके बाद दंगल की शुरुआत हुई, जिसमें पहलवानों ने दमदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि और संरक्षक
मुख्य अतिथि: सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक ठा. विजयपाल सिंह, नप अध्यक्ष लता यशवंत पटेल
मुख्य संरक्षक: कन्नू अग्रवाल, पं. कैलाश पालीवाल, हमीर सिंह चंदेल
प्रेरणास्त्रोत: स्व. डॉ. अरविंद सिंह चौहान
विशेष अतिथि: चौधरी राजेंद्र सिंह, संतोष मालवीय, प्रताप सिंह ठाकुर, हरिहर सिंह (गुल्लू साहब), आलोक जायसवाल, पं. प्रकाश मदृगल, एन.के. निखरा
प्रतियोगिता की झलकियां
दंगल में जबलपुर, बुरहानपुर, खंडवा, इलाहाबाद, अमरावती, नरसिंहपुर, गोटेगांव, हरदा, सिवनी मालवा, इटारसी, और होशंगाबाद जैसे शहरों से आए पहलवानों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। विजेता और उपविजेता पहलवानों को मुख्य अतिथियों द्वारा शील्ड और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सोहागपुर की परंपरा को मिली नई ऊंचाई
88 वर्षों से आयोजित हो रहे इस दंगल ने सोहागपुर को देशभर में कुश्ती का केंद्र बना दिया है। यह आयोजन न केवल कुश्ती प्रेमियों के लिए एक उत्सव है, बल्कि युवा पहलवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान करता है।
निर्णायक समिति
निर्णायक समिति में अभिषेक सिंह चौहान, देवी प्रसाद दुबे, तुलसी कुशवाहा, और नितिन कहार शामिल रहे।
इस आयोजन में हजारों की संख्या में कुश्ती प्रेमी पहुंचे और मुकाबलों का आनंद लिया। कार्यक्रम की सफलता ने सोहागपुर की कुश्ती परंपरा को और मजबूत किया।