गाडरवारा: ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार वार्ता आयोजित, सांस्कृतिक संध्या के लिए दी गई जानकारी
ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार वार्ता आयोजित, सांस्कृतिक संध्या के लिए दी गई जानकारी

गाडरवारा: गाडरवारा के लक्ष्मी टाउन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, प्रभु उपवन आश्रम में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और अतिथियों के पारंपरिक स्वागत के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्ची द्वारा स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने माहौल को हर्षोल्लास से भर दिया।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर की संचालिका कुसुम दीदी ने आगामी 3 फरवरी को नरसिंहपुर के परमहंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाली “भाग्य की कलम आपके हाथ” सांस्कृतिक संध्या के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का प्रेरणादायक उद्बोधन मुख्य आकर्षण रहेगा।
पत्रकारों की भूमिका को सराहा
कुसुम दीदी ने पत्रकारों की समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की भूमिका को सराहा और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने का अनुरोध किया। आश्रम की संचालिका उर्मिला दीदी ने कहा कि यह आयोजन आध्यात्मिकता और प्रेरणा का संगम होगा।
नगर और समाजसेवियों का समर्थन
नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने इस आयोजन को अद्वितीय बताते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की। समाजसेवी मिनेन्द्र डागा, रवि शेखर जायसवाल, और अन्य ने भी अपने समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया।
पंजीकरण की अपील
कार्यक्रम का संचालन रिचा दीदी ने किया और बताया कि इच्छुक लोग प्रभु उपवन आश्रम में जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में अंजना दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और पत्रकारों को नए वर्ष का कैलेंडर और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।