सोहागपुर में खूंखार बंदर की दहशत! सामान्य वन मंडल सोहागपुर ने किया बंदर का रेस्क्यू
सोहागपुर में खूंखार बंदर की दहशत! सामान्य वन मंडल सोहागपुर ने किया बंदर का रेस्क्यू

सोहागपुर में खूंखार बंदर की दहशत! सामान्य वन मंडल सोहागपुर ने किया बंदर का रेस्क्यू
सोहागपुर के मुख्य मार्ग / बाजार मे कल एक खूंखार लाल मुंह के बंदर ने दो बच्चों पर हमला कर के घायल कर दिया था । जिसमें एक बच्चे को होशंगाबाद रेफर किया गया था । जिसके बाद से नगर मे दहशत का माहौल था । लोगो द्वारा खूंखार बंदर की जानकारी सामान्य वन मंडल के रेंजर सुमित पांडे जी को दी गई । जानकारी उपरांत रेंजर सुमित पांडे जी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बंदर के रेस्क्यू के लिए डिप्टी रेंजर राजेश भिलाला फॉरेस्ट गार्ड उत्तम गीते,दीपक मिश्रा एवं आबरार खान को ड्यूटी पर तैनात किया। टीम ने खूंखार बंदर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगया गया । टीम द्वारा पिंजरे के अंदर खाने-पीने की चीज रखी गई जिसकी लालच में बंदर पिंजरे में पकड़ा गया । बंदर के रेस्क्यू होने के बाद नगर के लोगों ने चैन की सांस ली ।
रेंजर सुमित पांडे द्वारा बताया गया कि बंदर का रेस्क्यू कर लिया गया है। रेस्क्यू के उपरांत बंदर की जाचं कराई जा रही है डॉक्टरों की टीम को बंदर के पागल होने के सिम्टम्स नजर आ रहे हैं 2 दिन तक बंदर का फॉरेस्ट की देख रेख मे इलाज जारी रहेगा। स्थिति सामान्य होने पर उसे जंगल में छोड़ा जाएगा ।