मध्य प्रदेशराज्यसोहागपुर
समाजसेवी एवं सूरज क्लब के संरक्षक ठाकुर हरगोविंद पुरबिया ने किया वृक्षारोपण
समाजसेवी एवं सूरज क्लब के संरक्षक ठाकुर हरगोविंद पुरबिया ने किया वृक्षारोपण

रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी सोहागपुर
समाजसेवी एवं सूरज क्लब के संरक्षक ठाकुर हरगोविंद पुरबिया ने किया वृक्षारोपण
सोहागपुर। धरती हरियाली से गुलज़ार रहे इसी कवायद में सुराज क्लब के संरक्षक हरगोविंद पुरविया ने अपने फार्म हाउस में आज लगभग 300 से ज्यादा पेड लगाए सुराज क्लब के अध्यक्ष जलज शर्मा ने बताया कि हमारा पेड़ लगाने का अभियान जारी रहेगा इस अवसर पर हरगोविंद पुरविया ने कहा कि पेड़ लगाना और उसका संरक्षण करना आज की आवश्यकता है इसके प्रयास लगातार होना चाहिए ,
आम , अमरूद, नींबू नीम और कई प्रकार के पेड़ इस अवसर पर लगाए गए ,इस दौरान सौरभ पुरविया, सुजीत,अरबिद, चिंटू एवं अन्य साथी मौजूद थे
WhatsApp Group
Join Now