मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
श्रीमाया वेयर हाउस में बसुरिया समिति द्वारा गैंहूं खरीदी आरंभ

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, मंगलवार को शुभ मुहूर्त में स्थानीय श्री माया वेयरहाउस में बसुरिया सेवा सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर गैहूँ खरीदी का शुभारंभ विधीविधान के साथ तुलाई कांटा पूजन कर किया गया।
वेयरहाउस संचालक राघव राय ने बताया किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। किसान भाइयों से स्लाइड बुक करा कर गैंहूं लाने का निवेदन किया है। इस मौके पर समिति प्रबंधक सतीश सोनी,अंबर जैन
समिति के नियुक्त सर्वेयर एवं किसानों की उपस्थिति रही ।
WhatsApp Group
Join Now