शहरों जैसा रोशन हुआ घोड़ाडोंगरी नगर का मेन रोड विधायक एवं न.प. अध्यक्ष ने किया लोकापर्ण
शहरों जैसा रोशन हुआ घोड़ाडोंगरी नगर का मेन रोड विधायक एवं न.प. अध्यक्ष ने किया लोकापर्ण
रिपोर्टर शैलेंद्र गुप्ता
घोड़ाडोंगरी: नगर परिषद की प्रमुख रोड जो सारणी से बरेठा की ओर जाती है बीच नगर में डिवाडर के बीच शहरों की तरह लगी स्ट्रीट लाइट की रोशनी जो घोड़ाडोंगरी नगरवासियों को परिषद की सबसे बड़े विकास की ओर देख रहे है गणतंत्र दिवस से शुभअवसर पर 25 जनवरी के दिन शाम ढलते ही क्षेत्र की विधायक गंगा उईके एवं परिषद की अध्यक्ष मीरावंती उइके के द्वारा स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया गया विधायक गंगा उइके ने बताया कि नगर के डिवाडर लगी लाइट को देख दिल खुश हो गया नगर वासियो को स्ट्रीट लाइट के लिये बधाई देकर परिषद में हो रहे विकास कार्यो तारीफ करी ओर बताया कि ये विकास को में कभी रुकने नही दूँगी। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परिषद के उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा सीएमओ के.एस.उइके इंजीनियर पंकज धुर्वे सभापति योगेंद्र कवडे कविता महाले सोना राजपूत राहुल इवने जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय मंडल अध्यक्ष राजेश महतो अशोक राठोर सुरेंद्र राजपूत ललित शर्मा नंदकिशोर उइके मारोती रॉव सोनारे दुष्यन्त महाले राकेस अरोरा राजेश राजपूत संजय अग्रवाल सियाराम यादव युवा मोर्चा अध्यक्ष सिद्धार्थ बिहारे विवेक जैन विजय यादव सहदेव नागले आदि लोग मौजूद थे।
जनता को किया वादा पूरा किया -मीरावंती उईके
नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती उइके ने बताया कि ये स्ट्रीट लाइट मेरा ओर मेरे साथी उपाध्यक्ष सभापति पार्षद का सपना जो हमने गणतंत्र दीवस पर
नगर की जनता को दिया है ओर जनता को किया वादा भी पूरा किया और आगे भी ऐसा विकासकार्य आपको देखने को मिलता रहेगा।
ग्राम से नगर की ओर बढ़ता हुआ हमारा नगर- हरप्रीत खनूजा
नगर परिषद उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा ने बताया कि यहां हमारी पहली परिषद का मत्त्वपूर्ण निर्णय था इसमें परिषद ने 62 लाख का टेंडर लगया था जो गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्ण कर जनता को सौपा गया है चमचमाती रोड देख अब लगने लग गया है घोड़ाडोंगरी नगर परिषद ग्राम से नगर की कितनी तेज गति से बढ़ रही है।