मध्य प्रदेशराज्य
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), पेटलावद सौरभ तोमर के स्थानांतरण पर दी गई विदाई
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), पेटलावद सौरभ तोमर के स्थानांतरण पर दी गई विदाई

झाबुआ रिपोर्टर– जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ–आज 27 जनवरी 2025 को कंट्रोल रूम झाबुआ में पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस),पेटलावद सौरभ तोमर के हॉक फोर्स बालाघाट स्थानांतरण होने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी ।
इस अवसर पर एसडीओपी पेटलावद महोदय ने अपने कार्यकाल की अच्छी बातों को याद किया एवं झाबुआ पुलिस, पत्रकारों एवं जिले की आमजनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
विदाई समारोह में अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी, डीएसपी कमलेश शर्मा, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
WhatsApp Group
Join Now