भोपालमध्य प्रदेशराज्य
संस्था द्वारा जन सूचना केंद्र का हुआ शुभारंभ
संस्था द्वारा जन सूचना केंद्र का हुआ शुभारंभ

भोपाल। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सांख्यिकी विभाग योजना नवांकुर के अंतर्गत अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति द्वारा ग्राम पंचायत मुगलिया हार्ट में जन सूचना केंद्र की ओपनिंग हुआ इस ओपनिंग कार्यक्रम में हमारे आदरणीय श्री मति कोकिला चतुर्वेदी जी जिला समन्वयक,एवं टीना शर्मा ब्लॉक समन्वयक ग्राम विकास प्रस्फुट समिति के अध्यक्ष अरविंदजी,समिति सदस्य एवं सरपंच ,स्कूल टीचर,एवं अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति अध्यक्ष श्री मति रेवती खांडेकर,सचिव अनीता अहिरवार सभी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।साथ में प्रस्फुट वाटिक के लिए ग्राम भ्रमण किया,नर्सरी के लिए ग्राम के लोगों से बात चित की।
WhatsApp Group
Join Now