गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
सांगई के स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
सांगई के स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सांगई के स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
गाडरवारा। बीते सोमवार को समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में लोक शिक्षण संचालनालय एवं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर संस्था के शिक्षकों एवं बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण जी के चित्र का पूजन करते हुए प्रसाद वितरण किया। इसके बाद कार्यक्रम के अगले सत्र में शिक्षकों ने बच्चों को भगवान कृष्ण की लीलाओं से जुड़ी जानकारी व्याख्यान के माध्यम से दी । कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने भगवान कृष्ण के सुमधुर गीतों पर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में खास तौर पर दो बच्चों को भगवान कृष्ण एवं राधा के रूप में तैयार किया गया था। इस अवसर पर प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव, मधुसूदन पटैल, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर, लता कहार एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
WhatsApp Group
Join Now