गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
सालीचौका में बैट्री डीजल चोर सक्रियःअब टावर को बनाया निशाना पुलिस अपना पिछले दिनों हुआ सम्मान बरकरार रखें
सालीचौका में बैट्री डीजल चोर सक्रियःअब टावर को बनाया निशाना पुलिस अपना पिछले दिनों हुआ सम्मान बरकरार रखें

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका में बैट्री डीजल चोर सक्रियःअब टावर को बनाया निशाना पुलिस अपना पिछले दिनों हुआ सम्मान बरकरार रखें
सालीचौका नरसिंहपुरः इन दिनों सालीचौका सहित क्षैत्रीय ग्रामों में टेक्टर वाहनों से बैट्री एवं डीजल की चोरी करने वाला चोर गिरोह सक्रिय हैं।इस बार रविवार को इस गिरोह ने नगर के मध्य वार्ड नं.8 स्थित एयरटेल मोबाइल टावर को निशाना बनाया और टावर के जनरेटर से बैट्री और डीजल चोरी साकंल कुंदा तोड कर ले गये।इसके पहले भी आडेगांव डुंगरिया, क्षैत्र से टेक्टरों की बैट्री व अन्य उपकरण चोरी कर चुके हैं लेकिन स्थानीय पुलिस सुस्त हैं रात्री गश्त भी बस्ती के अंदर नहीं हो रही जिससे चोरों के हौसलें बुलंद हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन इन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए। और पिछले दिनों मिला नागरिक सम्मान आगे बरकरार रखना चाहिए। अन्यथा सालीचौका क्षैत्र के जनप्रतिनिधि व्यापारी किसान विरोध भी करना जानते हैं
WhatsApp Group
Join Now