Uncategorized

रुद्र मैदान गाडरवारा में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व्यवस्था

आवागमन हेतु निम्न मार्गों का उपयोग किया जा सकता है

रुद्र मैदान गाडरवारा में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व्यवस्था

1. रूद्र मैदान गाडरवारा में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के नेतृत्व में 04 उप पुलिस अधीक्षक,08 निरीक्षक,22 उप निरीक्षक सहित करीबन 250 पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटीरत रहेंगे ।
2. आपराधिक/आवारा तत्वों पर निगरानी एवं धरपकड़ हेतु सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई है ।
3. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ड्रोन की व्यवस्था रहेगी ।
4. नगर एवं कार्यक्रम स्थल पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जावेगी ।
5. कार्यक्रम के मद्देनजर आज दिनांक 17/11/2024 को दोपहर 2 बजे से रात्रि 12 बजे तक गाडरवारा में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा ।
6. सभा स्थल रूद्र मैदान पानी की टंकी के पास सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित होंगे । वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में पाए जाने वाले वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी ।
7. नगर में वाहनों की सभी पार्किंग हेतु साईन बोर्ड लगाये गये है ।
8. व्ही.आई.पी. एवं खिलाड़ियों के प्रवेश की व्यवस्था आदर्श स्कूल की ओर से बने गेट क्र.01 से रहेगी ।
9. आमजनों के प्रवेश की व्यवस्था कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पानी की टंकी की ओर बने गेट क्र.02 से रहेगी ।

पार्किंग व्यवस्था

04 व्हीलर पार्किंग हेतु-
1. तेंदूखेड़ा,पलोहा,करेली की ओर से आने वाले वाहन महाकाल तिराहा,बस स्टैंड होते हुये लाईफ लाईन हॉस्पिटल के सामने वल्लभ मार्केट में पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।
2.साईखेड़ा,सालीचौका,बनखेड़ी की ओर से आने वाले वाहन आमगाँव नाका,छीपा तिराहा होते हुए शासकीय अस्पताल के सामने भवानी टिम्बर के पीछे पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।
3. चीचली,डोंगरगाँव की ओर से आने वाले वाहन रेल्वे क्रासिंग,चीचली तिराहा हेतु बी.टी.आई. स्कूल के सामने यशोदा नगर में पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।

02 व्हीलर पार्किंग हेतु-

1. संस्कार पैलेस के पास दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।
2. आचार्य नगर में दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी ।

आवागमन हेतु निम्न मार्गों का उपयोग किया जा सकता हैः-

1. नरसिंहपुर से साईखेड़ा पिपरिया तरफ जाने वाले टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन नारगी कल्याणपुर-NTPC- गाडरवारा बाईपास होते हुए जा सकेंगे ।
2. तेंदूखेड़ा से गाडरवारा तरफ जाने वाले टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन उदयपुरा- साईखेड़ा होते हुए जा सकेंगे ।
3. तेंदूखेड़ा से करेली तरफ जाने वाले टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन अट्ठाइसा पेट्रोल पंप से कौड़िया होते हुए जा सकेंगे ।
4. तेंदूखेड़ा से नरसिंहपुर जाने वाली वहां राजमार्ग होते हुए जा सकेंगे ।

पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों से व्यवस्था में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!