राठी तिराहा मंदिर के सामने हुआ मढ़ई मेले का आयोजन
राठी तिराहा मंदिर के सामने हुआ मढ़ई मेले का आयोजन
राठी तिराहा मंदिर के सामने हुआ मढ़ई मेले का आयोजन
गाडरवारा । स्थानीय राठी तिराहा हनुमान मंदिर के सामने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से मढ़ई मेले का आयोजन रविवार की शाम को किया गया । मढ़ई मेले में जैन साहब के घर के सामने गांगो माता का वृक्ष की पत्तियों से मंदिर बनाया गया था ढाल लेकर बाजो के साथ लोगों ने गांगो माता की परिक्रमा की ।
मंदिर से लेकर बैंक तक सड़क के दोनों और विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई थी बच्चों के मनोरंजन की सामग्री गुब्बारे एवं खेल खिलौने की बिक्री अधिक देखी गई । चाट चौपाटी की दुकान भी लगी देखी गई । ठंड आते ही गुड़ की जलेबी का महत्व बढ़ जाता है मढ़ई मेले में गर्म गर्म गुड़ की जलेबी का आनंद लेते हुए लोग देखें गए । गौरतलब हो कृष्णपाल चौधरी एवं उनके साथियों ने राठी तिराहे पर मढ़ई मेले की शुरुआत की थी । आज भी उसी उत्साह के साथ व्यवस्थित रूप से वहां पर मनी मेले का आयोजन निरंतर जारी है । कृष्णपाल चौधरी अपने साथियों के साथ मढ़ई मेले में व्यवस्थित तरीके से दुकाने लगवाकर
पूरा सहयोग करते हैं । मढ़ई मेला शाम से लेकर रात्रि तक चलता रहा, खासकर बच्चो ने खूब आनंद लिया।