प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का लिया संकल्प! दीपावली पर बनाये आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय चित्रगुप्त विद्यापीठ मे दीपावली के अवसर पर बच्चों ने आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड बनाये एवं प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्राचार्य राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि दीपावली पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व हे। हमें अपने जीवन मे अच्छे आदर्शो को अपनाना चाहिए। इस कार्यक्रम के अंत मे नीतिका कुशवाहा, साजिया बी, नूपुर शर्मा, निवि खरे, अनामिका श्रीवास एवं नैनसी खरे को पुरुस्कार दिए गए एवं मिठाई वितरित की गईं। कार्यक्रम मे मनीषा खरे, प्रिया कोरी, प्रिया विश्वकर्मा, दीक्षा अवस्थी सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे