गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

पूजा अर्चना से शुभारंभ करते एवं उपस्थित न्यायाधीश, लगा एक स्टाल

नेशनल लोक अदालत में हुआ अनेक प्रकरणों का निराकरण

पूजा अर्चना से शुभारंभ करते एवं उपस्थित न्यायाधीश, लगा एक स्टाल

नेशनल लोक अदालत में हुआ अनेक प्रकरणों का निराकरण

गाडरवारा। विगत दिवस स्थानीय न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। न्यायालय परिसर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मनीष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

न्यायालय द्वारा गठित खंडपीठों में आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों को निराकरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार रखे गए प्रकरण 2176, निराकृत प्रकरण 247, राशि 2 करोड़ 42लाख 87हजार 844 रुपए जमा कर लाभांवित व्यक्ति 536 रहे। ऐसे ही प्रिलिटिगेशन विद्युत प्रकरणों में रखे गए प्रकरण 1128, निराकृत प्रकरण- 45, राशि 9,80,543 रुपए लाभांवित व्यक्ति 90 हुए। प्रिलिटिगेशन बैंक प्रकरण में रखे गए प्रकरण 5223, निराकृत प्रकरण 10, राशि 17,43,000 एवं लाभांवित व्यक्ति 20 हुए। नगर पालिका मामलों में रखे गए प्रकरण जलकर के 229, निराकृत प्रकरण 175, राशि 38,00000 एवं लाभांवित व्यक्ति 175 रहे। रखे गए संपत्ति कर के प्रकरण 200 में से निराकृत प्रकरण 130 एवं राशि 16,74,634 रुपए जमाकर 130 व्यक्ति लाभांवित हुए।

इस मौके पर मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रथम जिला न्यायाधीश गाडरवारा, डॉ. अंजली पारे, द्वितीय जिला न्यायाधीश, सूरज सिंह राठौड़, चतुर्थ जिला न्यायाधीश, आरती डींगरा, तृतीय जिला न्यायाधीश, अश्विन परमार द्वितीय अ.व्यव.न्यायाधीश वर्ग-1 के न्यायालय के अति. प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, अजय सिंह यादव, अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, विनय सोनी, अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 एवं शाम्भवी सिंह, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड गाडरवारा सहित अधिवक्तागण, विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!