
नरसिंहपुर: स्थानीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर एस के दुबे के निर्देशन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ज्योत्स्ना झारिया एवं छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ जी एस मार्सकोले के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एवं मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 03 /12 /24 को “एड्स जागरूकता का वैश्विक स्तर पर आवश्यकता एवं महत्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं साथ ही भोपाल गैस त्रासदी की याद में विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर प्रोफेसर ज्योत्सना झारिया, डॉक्टर जी एस मार्सकोले,डॉ नरेश कुमार नेमा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों में दलनायिका शिखा वर्मा, मानस गुप्ता,नेहा चौधरी, श्रुति गुप्ता, बृजेश चौधरी, सोनम मलाह,काजल चौधरी, सोना मेहरा,शरद साहू, प्रियंका अहिरवार एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।