गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
नगर परिषद में चलाया क्लीन टॉयलेट अभियान
नगर परिषद में चलाया क्लीन टॉयलेट अभियान
सालीचौका नरसिंहपुरः गत बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट एवं सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में भु प्रज्ञ फाउंडेशन इंदौर द्वारा स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय में विशेष अभियान चलाया गया
WhatsApp Group
Join Now
जिसमें पुरुष काउंटर एवं महिला काउंटर की सभी सीट की साफ सफाई की गई शौचालय पर लगे ,हैंड ड्रायर, इंसीनरेटर मशीन,सेनेटरी पैड मशीन ,फीडबैक मशीन, सभी काउंटर की बल्ब ,पानी ,आईना हैंड वॉश,डस्टबिन आदि चेक किए गए ,शौचालय के आसपास की सफाई करवाई गई व नागरिकों को समझाया गया कि टॉयलेट का उपयोग कर स्वच्छता बनाए रखें, इस दौरान स्वच्छता प्रभारी तेजपाल पटेल धर्मेंद्र पटेल सफाई दरोगा सुरेश मेहरा ,कुनाल सराठे सफाई मित्र एवं भु प्रज्ञ फाउंडेशन की टीम व बर्षिता वर्मन उपस्थित रही