गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण का नोटिस दिया तो दलित समाज के लोगों ने किया निवेदन

नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण का नोटिस दिया तो दलित समाज के लोगों ने किया निवेदन

नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण का नोटिस दिया तो दलित समाज के लोगों ने किया निवेदन

गाडरवारा-विगत दिवस ग्राम पंचायत अर्जुनगांव के अहिरवार समाज के कुछ लोगों ने जाकर निवेदन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि हमें नायब तहसीलदार गाडरवारा द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी किया गया है। लेकिन उक्त जगह पर हमारे पूर्वजों से निवास करते आ रहे हैं और हमारे आवास यहां पर बने हुए हैं। दलित समाज के लोगों ने बताया कि हम उक्त जगह पर कई पीढियो से निवासरत हैं और हमारा जीवन यापन यहीं से हो रहा है साथ ही हमारे निवास पता हेतु यही जगह है।
अभी शासन के अनुसार पीएम आवास के कुछ निर्माण भी यहां पर हुए हैं ऐसे में अतिक्रमण के नाम पर गरीब मजबूर लाचार दलितों को हटाने का जो नोटिस जारी हुआ है वह चिंतन का विषय है। सभी परिवार जिन्हें नोटिस जारी हुआ है वह सिर्फ दलित वर्ग से ही आते हैं क्या पूरे गांव में सिर्फ दलितों ने ही अतिक्रमण कर रखा है या अन्य लोगों ने कोई अतिक्रमण नहीं किया है। इस पर विचार और जांच होना चाहिए उक्त जगह से हटाने हेतु जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है उन्होंने तहसील गाडरवारा के समक्ष अपना निवेदन प्रस्तुत किया है।
और शासन प्रशासन से उक्त कार्यवाही को रोकने हेतु आग्रह भी किया है। अगर फिर भी समुचित न्याय नही मिलता तो जन्द ही दलित परिवारों के लोग सम्पूर्ण समाज के साथ स्थानीय विधायक और कैबेनेट स्कूल शिक्षा परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और जिला कलेक्टर शीतला पटले,एस डी एम गाडरवारा से भी परिवार बच्चों महिलाओं बुजुर्गों और समाज के प्रतिनिधियों के साथ रैली ज्ञापन आवेदन लेकर निवेदन करेंगे।
जिन किन्ही ने भी ग्राम में अतिक्रमण होने की शिकायत दर्ज की है उन्होंने जातिगत द्वेष के भाव से दलितों को गांव से बेदखल करने और उनके खिलाफ लामबंद होकर यह कार्य किया है।
कृपया शासन प्रशासन पूर्ण जांच करते हुए कार्यवाही करें पूर्वजों से निवासरत रहने वाले लोगों में निम्न लोगों ने अपना निवेदन किया जिनके नाम नोटिस जारी हुए ग्यारसी s/o स्व.नन्हेवीर अहिरवार,हल्केवीर s/o स्व. नन्हेवीर अहिरवार,होरीलाल s/o स्व.प्रहलाद अहिरवार,कमलेश s/o स्व. प्रहलाद अहिरवार,रमेश s/o स्व.बाबूलाल अहिरवार,पूरन s/o स्व.कलयान अहिरवार, मंगल s/o चोखेलाल अहिरवार, अरविंद s/o स्व.जुझार अहिरवार, बल्लो बाई (पति) स्व. जुझार अहिरवार, लालचंद s/o चोखेलाल अहिरवार सहित तमाम जन मौजूद रहे सभी को शासन प्रशासन से उचित कार्यवाही और समुचित न्याय की उम्मीद है। सभी लोगो ग्राम में उक्त नोटिस को लेकर डरे सहमे और सदमे में है। कही कोई अनहोनी न हो जाये और उनका बना बनाया आशियाना उजड़ न जाये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!