नरसिंहपुरमध्य प्रदेशयुवाराज्य
Narsinghpur-रोजगार कार्यालय में रोजगार कैम्पस का आयोजन 25 सितम्बर को
रोजगार कार्यालय में रोजगार कैम्पस का आयोजन 25 सितम्बर को

रोजगार कार्यालय में रोजगार कैम्पस का आयोजन 25 सितम्बर को
नरसिहंपुर । जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय नरसिंहपुर के प्रांगण में रोजगार कैम्पस का आयोजन 25 सितम्बर को किया जायेगा।
रोजगार कैम्पस में पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि. जबलपुर, गोल्डन ऑर्गेनिक प्रा.लि., अनंत स्पिनिंग मिल मंडिदीप भोपाल, नव किसान बायोटेक जबलपुर, सीआईआईएल एंड टी. कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग सेंटर और अंबुजा सिमेंट फाउंडेशन अमरवाड़ा- छिंदवाड़ा कम्पनी भाग लेंगी। इन कम्पनियों के एसआर रोजगार सेवा के लिए उपस्थित रहेंगे। अभ्यर्थी कक्षा 10 वीं से स्नातक होना चाहिये। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ/ आधार कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी समस्त दस्तावेजों के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित हो सकेंगे। चयनित अभ्यर्थी स्थाई नियुक्ति के पश्चात 8 हजार से 15 हजार रुपये तक का मासिक मानदेय के साथ पीएफ/ ग्रेच्युटी, ईएसआई द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृद्धि प्रमोशन, बोनस, पेंशन जैसे अनेकोनेक सुविधायें देय होंगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।
WhatsApp Group
Join Now