Narsinghpur News-कलेक्टर ने बरमान पहुंच कर किया विसर्जन स्थल की व्यवस्थाओं का अवलोकन
कलेक्टर ने कहा कि यहाँ विभिन्न स्थानों से प्रतिमाएं विसर्जन के लिए आएंगी, अत: विसर्जन के दौरान सभी चॉक- चौबंद व्यवस्थाएं रखी जाए

कलेक्टर ने बरमान पहुंच कर किया विसर्जन स्थल की व्यवस्थाओं का अवलोकन
Narsinghpur News- कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जन के लिए बरमान में बनाये गये विसर्जन कुंड स्थल का निरीक्षण कर यहाँ की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने कहा कि यहाँ विभिन्न स्थानों से प्रतिमाएं विसर्जन के लिए आएंगी, अत: विसर्जन के दौरान सभी चॉक- चौबंद व्यवस्थाएं रखी जाए। उन्होंने कहा कि विसर्जन व्यवस्था सुचारू रूप से हो एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। विसर्जन के समय वेरीकेट्स लगाने, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सहित पानी की उचित व्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देश दिए।कलेक्टर ने बनाये गये कृत्रिम विसर्जन कुंड में पर्याप्त पानी भरने के निर्देश दिए। इसके अलावा होमगार्ड के स्थानीय अमले के साथ साथ गोताखोरों को भी तैनात करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लोग नदी तट के समीप ना जाएँ और ना ही नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन करें।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, जनपद पंचायत सीईओ श्री संजीव गोस्वामी, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।