Narsinghpur News-कलेक्टर की मौजूदगी में हुआ ग्राम पंचायत चांवरपाठा में जन चौपाल का आयोजन
कलेक्टर की मौजूदगी में हुआ ग्राम पंचायत चांवरपाठा में जन चौपाल का आयोजन
नरसिहंपुर । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की विशेष मौजूदगी में जिले की ग्राम पंचायत चांवरपाठा में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। विदित है कि इस प्रकार की जन चौपाल का मक़सद ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान करना है।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर ध्यानपूर्वक उनकी समस्यायें सुनी। समस्याओं के निराकरण के लिए मौक़े पर मौजूद ज़िला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने इन समस्या का समाधान कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया। जन चौपाल में आये लोगों की मुख्य समस्या प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण का लाभ नहीं मिलना रहा। कलेक्टर श्रीमती पटले ने जनपद पंचायत सीईओ को इसकी जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायत चांवरपाठा में आयोजित जन चौपाल में 60 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 30 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव, एसडीएम, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख, स्थानीय प्रशासनिक अमला और ग्रामीणजन मौजूद थे।