महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती समारोह तैयारीयो को लेकर बैठक का आयोजन
महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती समारोह तैयारीयो को लेकर बैठक का आयोजन
गाडरवारा । विगत दिवस गाडरवारा में खंगार समाज की बैठक आहूत की गई जिसमें खंगार समाज राजवंश के गौरव महाराजा खेतसिंह खंगार की जन्म जयंती समारोह का आयोजन 27दिसंबर 2024को गाडरवारा में भव्यता पूर्वक आयोजित किया जायेगा । आयोजन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं समिति के सदस्यों ने सामाजिक जनों से आयोजन में शामिल होने की विनम्र अपील की गई बैठक में प्रमुख रुप ठाकुर प्रसाद सिंह खंगार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव
प्रसाद खंगार जिलाअध्यक्ष खंगार समाज सेवा समिति नरसिंहपुर माधव शरण घुरे जिला अध्यक्ष खंगार समाज सेवा समिति रायसेन रमेश ठाकुर, सुखराम खंगार, शीलकुमार , गया प्रसाद ,मलखान सिंह प्रदेश उपाध्याय ,आकाश खंगार प्रदेशसंगठन मन्त्री,अर्जुन सिंहगोहिया शिक्षक, उमाशंकर खंगार ,सेवकराम खंगार, हल्के भैया खंगार , बड्डूलाल, लखनलाल, भैरोप्रसाद,मनोज कुमार, रामेश्वर प्रसाद ,दीपक खंगार ,भूपत खंगार, राकेश कुमार खंगार, ठाकुर विनोद खंगार ,संजय खंगार, चन्द्रभान खंगार, यशवंत खंगार, निर्भय खंगार, राम प्रसाद, सूरज खंगार, आदि सामाजिक जनों की उपस्थिति रही ।