महाकुंभ में तीन दिवसीय बेटी, वृद्ध, व संत सम्मान, शाही स्नान के साथ बेटियों की शिक्षा व सम्मान का संकल्प ले
महाकुंभ में तीन दिवसीय बेटी, वृद्ध, व संत सम्मान, शाही स्नान के साथ बेटियों की शिक्षा व सम्मान का संकल्प ले
Mahakumbh 2025: बेटियों की शिक्षा व सम्मान के लिए सदैव अग्रणी रहने वाले नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावश्या के शाही स्नान के महापर्व पर अपार जनसैलाब के बाद भी तीन दिवस सतत बेटी शिक्षा, सम्मान, संत सम्मान व वृद्ध जनो का सम्मान किया
सर्व प्रथम संगम में स्नान कर बेटियों के त्रिवेणी जल से पद पखारकर उन्हें वस्त्र, पठन ,लेखन शिक्षण सामग्री ,स्कूल बैग आदि प्रदान कर आशीर्वाद लिया तथा स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया साथ बड़ी संख्या में सन्तो ,वृद्ध जनो को नवीन वस्त्र, कंबल, धार्मिक पुस्तके आदि प्रदान कर आशीर्वाद लिया
साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी को अकल्पनीय ,शानदार व्यवस्थाओ के लिए मेला प्राधिकरण के मुख्य, माननीय प्रयागराज जिलाधीश के ऑफिस में उनके सहायक को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम आभार पत्र भेंट किया, जिसमे मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की तरफ से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का आभार किया
विदित हो कि बसेड़िया सदैव ही अनेक वर्षों से बेटियों की शिक्षा व सम्मान पर कार्य कर उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित कर शिक्षण सामग्री वितरित कर हर पर्व बेटियों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते है