मध्यप्रदेश वन विभाग में बड़ा फेरबदल: पूजा नागले का स्थानांतरण, ऋषभा नेताम बनीं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की नई डिप्टी डायरेक्टर

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
भोपाल, अप्रैल 2025:
मध्यप्रदेश वन विभाग ने हाल ही में कई अहम प्रशासनिक तबादले किए हैं, जिनसे विभाग में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता के संचार की उम्मीद जताई जा रही है। इन तबादलों में सबसे प्रमुख नाम पूजा नागले का है, जिन्हें सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व (एसटीआर) की डिप्टी डायरेक्टर के पद से स्थानांतरित कर डीएफओ उत्पादन मंडला नियुक्त किया गया है।
पूजा नागले की निडर कार्यशैली और उपलब्धियां
पूजा नागले ने अपनी सेवा अवधि में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। बैतूल में पदस्थापना के दौरान उन्होंने 700 किलोमीटर दूर राजस्थान से सागौन की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 12 लाख रुपये की सागौन जब्त की गई थी। उनकी इस कार्रवाई को वन विभाग की एक बड़ी सफलता माना गया। उनकी छवि एक ईमानदार और निडर अधिकारी के रूप में बनी है, जिनके कार्यों से विभाग में सकारात्मक संदेश गया।
एसटीआर को मिला नया नेतृत्व
सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के नए डिप्टी डायरेक्टर के रूप में 2018 बैच की आईएफएस अधिकारी ऋषभा नेताम को नियुक्त किया गया है। ऋषभा नेताम की प्रशासनिक दक्षता और पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए विभाग को उनसे नई दिशा और दृष्टि की अपेक्षा है।
अन्य प्रमुख तबादले
वन विभाग में पुष्पेंद्र धाकड़ को डिप्टी डीएफओ औबेदुल्लागंज से स्थानांतरित कर एसटीआर नर्मदापुरम में एसीएफ के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके अनुभव और नेतृत्व से नर्मदापुरम क्षेत्र में संरक्षण कार्यों को नई गति मिलने की संभावना है।
तबादलों का सकारात्मक असर
इन तबादलों से न केवल प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद है, बल्कि क्षेत्रीय विकास और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में भी सशक्त कदम उठाए जा सकेंगे। वन विभाग को इन नए अधिकारियों की कार्यशैली और नीतियों से दीर्घकालिक लाभ की आशा है।