मध्यप्रदेश के पंचायत विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, शेयर हुए आपत्तिजनक वीडियो
मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) का अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद मंत्री ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हैकर्स ने उनके अकाउंट से आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया है, जिसका उनसे कोई संबंध नहीं है।

MP Prahlad Patel X Account Hack: मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने अकाउंट से कई आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर दिए और बायो में “Minister of Panchayat Rural Development & Labour Govt. of Madhya Pradesh Lead Congress INCIndia” लिख दिया। इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
आपत्तिजनक वीडियो ने मचाया हड़कंप
हैकर्स ने मंत्री के अकाउंट से आपत्तिजनक सामग्री शेयर की, जिसे देखकर लोग चौंक गए। यह जानकारी जैसे ही मंत्री तक पहुंची, उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री ने दी फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरा X (ट्विटर) अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे कुछ आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया गया है, जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है। आप सभी से अनुरोध है कि मेरे अकाउंट से आने वाले किसी भी फोटो या वीडियो को क्लिक न करें। साइबर सेल भोपाल में शिकायत दर्ज कर दी गई है।”
सायबर सेल में शिकायत, रिकवरी की कोशिश
अश्लील वीडियो शेयर होने के बाद मंत्री के आईटी टीम ने आनन-फानन में सायबर सेल भोपाल में शिकायत दर्ज कराई। विशेषज्ञ उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं।
नेताओं के अकाउंट लगातार निशाने पर
गौरतलब है कि इससे पहले भी कमलनाथ सहित कई नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके हैं। साइबर अपराधियों का यह नया तरीका नेताओं और प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है।
साइबर सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से साइबर सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके।