मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा 21 अप्रैल को कृषि भूमि की वार्षिक नीलामी, किसानों को मिलेगा मौका

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
भोपाल, 20 अप्रैल 2025: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा 21 अप्रैल 2025 को वक्फ कृषि भूमि की वार्षिक नीलामी आयोजित की जा रही है। यह नीलामी वक्फ बोर्ड कार्यालय, भोपाल में संपन्न होगी, जिसमें इच्छुक किसानों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।
नीलामी में शामिल भूमियों का विवरण:
- वरदा (सेमी): 48 एकड़
- गुजरखेडी: 35.40 एकड़
- चीचली: 11.10 एकड़
- बोलखापा: 1.5 एकड़
नीलामी की शर्तें: नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक किसानों को आरक्षित राशि का 10% भाग नीलामी तिथि को ही जमा करना अनिवार्य होगा। सफल बोलीकर्ता को या तो पूर्ण राशि या न्यूनतम 50% राशि उसी दिन जमा करनी होगी। शेष राशि एक सप्ताह के भीतर जमा करनी होगी।
प्रक्रिया से संबंधित अधिकार: नीलामी की कार्यवाही को आयोजित करने या उसे निरस्त करने का अधिकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल के पास सुरक्षित रहेगा।
अधिक जानकारी के लिए:
इच्छुक व्यक्ति भोपाल वक्फ बोर्ड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विवरण प्राप्त कर सकते हैं।