गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
माता वार्ड के युवाओं की टोली ने मटकी फोड़कर जीता पुरस्कार
माता वार्ड के युवाओं की टोली ने मटकी फोड़कर जीता पुरस्कार
माता वार्ड के युवाओं की टोली ने मटकी फोड़कर जीता पुरस्कार
गाडरवारा । हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल के नारो के साथ माता वार्ड की टोली ने मटकी फोड़कर इनाम जीत लिया । पानी की टंकी के पास अमर ज्योति संस्था कामथ वार्ड द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन से मटकी फोड़ प्रतियोगिता का विशाल आयोजन कर समिति की ओर से मटकी फोड़ने वालो को 11000 रुपया देने की घोषणा की थी। लेकिन यह राशि बढ़ते बढ़ते 21000 रुपया की हो गई। मटकी फोड़ प्रतियोगिता दो दिन तक अनेको लोगों ने भाग लेकर मटकी फोड़ने के अथक प्रयास किए लेकिन तीसरे दिन गुरुवार की रात्रि में माता वार्ड के युवाओं द्वारा मटकी फोड़कर 21 हजार रुपए की राशि का पुरूस्कार जीत लिया । जन्माष्टमी से लेकर प्रतिदिन अलग-अलग टोलिया मटकी फोड़ने पहुचती थी उस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ एकत्रित होती थी । गुरुवार को जिस दिन मटकी फूटी उस समय का नजारा देखने काबिल था माता वार्ड के युवाओं की टोली भगवान जय कृष्ण के नारे लगाते हुए मटकी फोड़ने में सफल रही । इस आयोजन में कामथ वार्ड के पार्षद चंद्रकांत शर्मा एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा । आयोजन में अमर ज्योति संस्था के मनोज पटेल, अनिल साहू , हेमंत पाठक, आरिफ अली, भूपेंद्र पटेल, पवन पटेल, बृजेश पटेल आदि का सराहनीय सहयोग रहा । वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम राजपूत ठाकुर भूपेंद्र सिंह भगवान दास त्रिपाठी लखन पटेल सहित जनप्रतिनिधियो की विशेष उपस्थिति में मटकी फोड़ने वाली टीम को पुरुस्कार दिए गए । लगातार 3 दिन तक चले इस आयोजन में नागरिकों ने भरपूर आनंद लिया ।
WhatsApp Group
Join Now