क्षतिग्रस्त गांधी प्रतिमा अब भी चौक पर मौजूद, हटाने में प्रशासन और जनप्रतिनिधि नहीं दिखा रहे पहल
जनता कर रही है सम्मानजनक तरीके से हटाने की मांग

चीचली, नरसिंहपुर। जय स्तंभ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नई प्रतिमा का अनावरण हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुरानी और अब क्षतिग्रस्त हो चुकी गांधी प्रतिमा अभी भी गांधी चौक पर यथावत स्थित है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते यह प्रतिमा न केवल उपेक्षा का शिकार हो रही है, बल्कि सार्वजनिक सौंदर्य और राष्ट्रपिता के प्रति सम्मान पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही है।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से पहल कर इस पुरानी प्रतिमा को उचित सम्मान के साथ हटाएं और इसका पुनः संरक्षण या विस्थापन किया जाए।
सम्मान और सौंदर्य दोनों हो रहे प्रभावित
स्थानीय लोगों का कहना है कि नई प्रतिमा की स्थापना के बाद भी पुरानी क्षतिग्रस्त प्रतिमा का वहां बने रहना गांधीजी के सम्मान के प्रतिकूल है। इससे न केवल चौक की सौंदर्य व्यवस्था बिगड़ रही है, बल्कि यह भावनात्मक रूप से भी नागरिकों को खलता है।
जन अपेक्षा – शीघ्र हो कार्रवाई
नगर के प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्तित्व की प्रतिमा को उपेक्षित अवस्था में छोड़ा जाना उचित नहीं है। यह आवश्यक है कि पुरानी प्रतिमा को सम्मानजनक तरीके से हटाकर किसी संग्रहालय या उपयुक्त स्थान पर सुरक्षित किया जाए।
स्थानीय प्रशासन और संबंधित जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे इस दिशा में शीघ्र निर्णय लें और समुचित कदम उठाएं, जिससे जनता की भावनाओं का सम्मान हो सके।