अग्निहोत्री परिवार ने प्रथम पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण और गर्म कपड़ों का वितरण
अग्निहोत्री परिवार ने प्रथम पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण और गर्म कपड़ों का वितरण

रिपोर्टर सुनील राठौर भौरा
भौरा। स्वर्गीय श्रीमती रेखा अग्निहोत्री की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को जनपरिषद और पत्रकार कल्याण परिषद के तत्वाधान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौरा, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, और कन्या माध्यमिक शाला में लायंस क्लब के सहयोग से कैंसर की रोकथाम में उपयोगी 51 लक्ष्मीतरु के पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों को ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से बाजार चौक में गरीब एवं असहाय लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस पहल में अग्निहोत्री परिवार और जनपरिषद के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में उपस्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एस.के. कटारे ने कहा, स्वर्गीय रेखा अग्निहोत्री की पुण्यतिथि पर पौधारोपण और गर्म कपड़ों का वितरण सामाजिक जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता के माध्यम से समाज में मानवीय मूल्यों को भी बढ़ावा देगा।
इस अवसर पर प्रधान पाठक अशोक सिवड़े, शिवलाल बारसे, शाला परिवार के अन्य सदस्य, पत्रकार कल्याण परिषद और जनपरिषद के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अग्निहोत्री परिवार ने समाजसेवा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने भी इस प्रयास की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया।