गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

जवाहर कृषि उपज मंडी मे गुड़ की आवक प्रारंभ! मंडी में दिखी रौनक

जवाहर कृषि उपज मंडी मे गुड़ की आवक प्रारंभ! मंडी में दिखी रौनक

गाडरवारा । जवाहर कृषि उपज मंडी मे गुड़ की आवक प्रारंभ हो गई है । प्रत्येक रविवार को मंडी में गुड़ का घोष विक्रय होता है । रविवार को मंडी के सेड में गुड़ ही गुड़ दिखाई दे रहा था । मंडी के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में किसानों द्वारा मंडी में लाए हुए गुड़ का व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर क्रय किया गया । शनिवार की रात्रि से ही किसान द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों से मंडी में गुड़ लाना प्रारंभ कर दिया जाता है 1 दिसंबर को गुड़ की आवक मंडी शुरू होने से रविवार को मंडी परिसर एवं मंडी के आसपास की दुकानों पर रौनक दिखने लगी । मंडी में गुड़ 33 सौ से लेकर 38 सौ रुपये क्विंटल तक बिका । गाडरवारा में रविवार को लगने वाली गुड़ मंडी में अन्य शहरों के व्यापारी गुड़ की खरीद करने आते है । गुड़ मंडी में आगामी सप्ताह में गुड़ की आवक बढ़ती ही जायगी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!