जनसहयोग से गाडरवारा में लगाये गये सी.सी.टी.व्ही. कैमरों से फिर पकड़ाया मोटरसाईकल चोर
चोरी गई मोटर साईकल 2 दिवस में हुई बरामद

जनसहयोग से गाडरवारा में लगाये गये सी.सी.टी.व्ही. कैमरों से फिर पकड़ाया मोटरसाईकल चोर
चोरी गई मोटर साईकल 2 दिवस में हुई बरामद
गाडरवारा । पुलिस थाने में प्रार्थी दीपेश पिता सत्यप्रकाश कौरव निवासी ग्राम माल्हनवाड़ा ने थाना गाडरवारा में 17/10/2024 की सुबह 11/00 बजे सिविल कोर्ट परिसर गाडरवारा से हीरो स्प्लेंडर क्र.MP49MA5894 गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्र.1137/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मुखबिर सूचना के आधार पर पकड़ा गया शातिर चोर
विवेचना के दौरान दिनांक 19/10/2024 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति चीचली रेल्वे फाटक के पास हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकल बेचने के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । जिसने अपना नाम नर्मदा प्रसाद उर्फ हल्कू पिता चौखेलाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम डुसरी थाना चीचली का होना बताया । उक्त मोटरसाईकल संबंधी दस्तावेज मांगे गये जो कोई दस्तावेज न होना बताये ।
आरोपी नर्मदा प्रसाद उर्फ हल्कू कुशवाहा क्रमबद्ध पूछताछ करने पर उसने घटना दिनांक को गाडरवारा कोर्ट से उक्त मोटरसाईकल चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी से चोरी गई हीरो स्प्लेंडर क्र.MP49MA5894 समक्ष गवाहान विधिवत जप्त की गई ।
नगर में जनसहयोग से लगाये गये सी.सी.टी.व्ही. कैमरों से हुई पहचान
विवेचना के दौरान घटना स्थल पर पहुँच साक्षियों से पूछताछ की गई एवं आस-पास की दुकानों तथा नगर में जनसहयोग के माध्यम से लगाये गये कैमरों की सहायता से संदिग्धों तथा आने-जाने के रास्तों की पहचान की गई । नगर के आधुनिकीकरण एवं आपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण करने के लिये सी.सी.टी.व्ही. कैमरों लगाये जाने हेतु सहयोग राशियाँ प्रदान करने वाले सामाजिक संगठनों एवं नगर के प्रतिष्ठित जनों को गाडरवारा पुलिस प्रशासन ने धन्यवाददिया है ।
उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर बटके,वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,राकेश झा,कमलेश,आरक्षक प्रदीप गुप्ता,दीपक राजपूत,शिवम गुर्जर,देवेन्द्र सोनवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।