मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
गर्वित वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हुई प्रारंभ

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका – ग्राम पीठवानी रोड स्थित गर्वित वेयरहाउस में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी प्रारंभ तौल कांटे की विधिविधान से पूजन अर्चन कर तुलाई प्रारंभ की गई 8 अप्रेल से गेँहू की खरीदी प्रारंभ होने से पहले वेयरहाउस मालिक नवल राय समिति प्रबंधक सतीश सोनी ने किसान भाइयों का तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत कर गेँहू की तुलाई प्रारंभ की गर्वित वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी सेवा सहकारी बसूरिया द्वारा की जा रही है । समिति प्रबंधक सतीश सोनी ने किसान भाइयों से अपील की है कि वह अपना अपना गेँहू समय पर खरीदी केंद्र लेकर आये जिससे खरीदी तौल में परेशानी का समाना न करना पड़े ।
WhatsApp Group
Join Now