गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
ग्राम सिल्हेटी में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
ग्राम सिल्हेटी में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
गाडरवारा। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ग्राम सिल्हेटी में गौ कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में ग्रामवासियों और क्षेत्रीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गाडरवारा के प्रतिष्ठित समाजसेवी भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।
WhatsApp Group
Join Now
शोभायात्रा में धार्मिक उल्लास और संस्कृति की झलक देखने को मिली। आयोजन समिति ने बताया कि गौ कथा क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि के लिए आयोजित की जा रही है। समिति ने धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस पवित्र आयोजन का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम के दौरान गौ कथा के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया और धार्मिक आयोजन के माध्यम से सामाजिक एकता का संदेश दिया गया।