गहोई वैश्य समाज महिला मंडल ने वृंदावन गार्डन में आयोजित किया भव्य आनंद मेला
गहोई वैश्य समाज महिला मंडल ने वृंदावन गार्डन में आयोजित किया भव्य आनंद मेला
गाडरवारा। गहोई वैश्य समाज महिला मंडल द्वारा 25 दिसंबर को वृंदावन गार्डन में एक भव्य आनंद मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में गहोई समाज की महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की 50 से अधिक दुकानें लगाईं, जिनमें साड़ी, गर्म कपड़े, भगवान जी के वस्त्र, श्रृंगार सामग्री, चाय-कॉफी, चाट, फुल्की, आलू बंडा, पेस्ट्री, और मालपुआ जैसी चीजें शामिल थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर बीपी गुप्ता और महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरिता गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन महिला मंडल की सचिव श्रीमती शिखा नीखरा ने किया, जबकि कोषाध्यक्ष श्रीमती निशा बरसैंया ने आयोजन में अपना भरपूर योगदान दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
आनंद मेले का प्रमुख आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। राशि कठल, रवीना कठल, और सृष्टि कठल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मान्या मोदी ने गणेश वंदना से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने शिवाष्टक, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, रामायण की चौपाइयां, गीता के श्लोक, और शिव तांडव जैसी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
नई परंपरा की शुरुआत
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत श्रीफल भेंट करके किया गया, जो समाज में एक नई परंपरा के रूप में शुरू किया गया।
इसे भी पढ़े-रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सीएमएचओ डॉ. ए पी सिंग, महिला कंप्यूटर ऑपरेटर भी आरोपी
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल की सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। समाज के वरिष्ठ जनों ने भी आयोजन में सक्रिय योगदान देकर इसे सफल बनाया।
अध्यक्ष श्रीमती सरिता गुप्ता और सचिव श्रीमती शिखा नीखरा ने आयोजन की सफलता पर समाज का आभार व्यक्त किया।