गांव की बेटी करेगी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की टीम का प्रतिनिधित्व
गाडरवारा। समीपी ग्राम सांगई निवासी एवं शासकीय हाईस्कूल चिरहकला की छात्रा अंजली केवट स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शालेय संभाग स्तरीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता के 17 वर्षीय बालिका वर्ग में नरसिंहपुर जिले की टीम में प्रतिनिधित्व करेंगी। विदित हो कि मनोज केवट की पुत्री अंजली शासकीय नवीन माध्यमिक शाला सांगई की पूर्व छात्रा रह चुकी है। उनके जिला स्तरीय टीम में शामिल होने पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं में खुशी जताई है।