मध्य प्रदेशराज्य
ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 14 जनवरी से
ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 14 जनवरी से

जबलपुर। एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘‘ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग -2025‘‘ का आयोजन 14 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक होने जा रहा है। टेनिस बॉल से खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के सभी लीग एवं फाइनल मुकाबले रामपुर स्थित पांडुताल खेल प्रागंण में होंगे।
Also Read-महाकुंभ में ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ के नाम से मशहूर हर्षा रिछारिया ने बताई अपनी सच्चाई
इस प्रतियोगिता में तीन महिला टीम, वेंडर्स की एक टीम सहित कुल सात टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें एम.पी. ट्रांसको के जबलपुर में पदस्थ नियमित एवं संविदा कार्मिकों सहित बाह्य सेवा प्रदाता कार्मिक एवं वेंडर भी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन एम पी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी दोपहर12 बजे करेंगे।
WhatsApp Group
Join Now