गाडरवारा: शिवधाम डमरू घाटी में महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालु करेंगे शिव दर्शन

गाडरवारा, नरसिंहपुर: जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिवधाम डमरू घाटी में इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व अत्यंत भव्य तरीके से मनाया जाएगा। हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के लिए यहां पहुंचेंगे। नगर के सभी शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक का आयोजन किया जाएगा।
शिव भक्तों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी
शिवरात्रि पर डमरू घाटी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए डमरू घाटी मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर की सफाई, मार्ग सुधार और अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भक्तों की सुविधा के लिए जगह-जगह विश्राम स्थल, पेयजल, और चिकित्सा सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।
नगर प्रशासन ने तैयार की विशेष कार्ययोजना
शिवरात्रि के दौरान डमरू घाटी जाने वाले मार्गों पर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा शक्कर नदी के पुल के नीचे दो अस्थायी पुलों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे भक्तों को आने-जाने में कोई असुविधा न हो।
नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के मार्गदर्शन में यातायात और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग के लिए अलग-अलग वाहन स्टैंड बनाए गए हैं, जिससे मुख्य मार्गों पर भीड़ नियंत्रित की जा सके।
शक्कर नदी किनारे लगेगा भव्य मेला
हर साल की तरह इस बार भी शक्कर नदी के किनारे भव्य मेला लगाया जाएगा, जिसमें नगर के अलावा अन्य शहरों के व्यापारी भी भाग लेंगे। बड़े-बड़े झूले, चकरी, मिकी माउस और मनोरंजन के अन्य साधन श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होंगे।
नगर पालिका मेला अधिकारी राजीव लोचन कटारे ने बताया कि मेले में लगने वाली दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों से व्यापारी पूजा सामग्री, खिलौने, कपड़े, घरेलू सामान, खाने-पीने की चीजें और अन्य सामग्रियों की दुकानें लगाएंगे।
स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मेला परिसर में अस्थायी शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है, और नगर पालिका की सफाई टीम पूरे मेले की स्वच्छता सुनिश्चित करेगी।
धर्मध्वज यात्रा और शिव बारात बनेगी आकर्षण का केंद्र
शिवरात्रि के अवसर पर नगर में शिव बारात और धर्मध्वज यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़े-बड़े धर्मध्वज लेकर शिव भक्त भगवान भोलेनाथ की बारात निकालेंगे। यह यात्रा पूरे नगर से होते हुए डमरू घाटी पहुंचेगी, जहां भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
समाजसेवी संस्थाओं एवं धार्मिक संगठनों द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद वितरण, जलपान और विश्राम केंद्रों की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
नगर निरीक्षक विक्रम रजक ने बताया कि नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया और पुलिस उप अधीक्षक रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में शिवरात्रि की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, ट्रैफिक डायवर्जन और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
शिव मंदिरों में गूंजेंगे भोलेनाथ के जयकारे
डमरू घाटी के अलावा नगर के सभी शिव मंदिरों में भी विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। प्रातः काल से लेकर रात्रि तक पूजा, हवन, अभिषेक और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठेगा पूरा नगर
महाशिवरात्रि पर शिव धाम डमरू घाटी और नगर के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की आराधना से पूरा क्षेत्र शिवमय हो जाएगा। श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति के रंग में पूरा नगर सराबोर रहेगा।
“हर हर महादेव” के जयकारों और डमरू की ध्वनि से गूंजेगा गाडरवारा!