गाडरवारा पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
गाडरवारा पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, दो आरोपी को किया गिरफ्तार
गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर मृगाखी डेका के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया तथा एस.डी.ओ.पी. रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक एवं पुलिस टीम ने विगत दिनों हुए अंधे कत्ल का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है । उल्लेखनीय है कि 28 जनवरी 2025 की देर रात हरिओम राजपूत के खेत आचार्य महल चिरहकला रोड में खेत पर बने कुएँ में हरिओम राजपूत का शव संदिग्ध अवस्था में पानी में तैरते मिला । गाडरवारा पुलिस के द्वारा जाँच के दौरान मृतक हरिओम सिंह राजपूत पिता स्व. हल्के सिंह राजपूत उम्र 58 वर्ष निवासी जगदीश वार्ड गाडरवारा की पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त की थी जिसमें हरिओम राजपूत की गला घोंटकर हत्या किया जाना बताया था । गाडरवारा पुलिस के द्वारा थाना गाडरवारा में अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र.116/25 धारा 103,238 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर मृगाखी डेका के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने अंधी हत्या के आरोपीगण को गिरफ्तार कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये थे एवं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10,000 रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई ।
थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक ने आरोपीगण की तलाश पतासाजी हेतु गाडरवारा पुलिस टीम के साथ भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन कर घटना एवं अज्ञात आरोपीगण के संबंध में जानकारी एकत्र की । जिसमें पाया गया कि संजीव उर्फ संजू कौरव पिता कालूराम कौरव निवासी ग्राम गुनवे एवं हरिओम सिंह राजपूत के मध्य जमीन के क्रय-विक्रय तथा रूपयों के लेन-देन को लेकर दिनांक घटना समय को घटनास्थल पर विवाद हुआ था । जिसके चलते संजीव उर्फ संजू कौरव ने अपने साथी दशरथ जाटव के साथ मिलकर हरिओम राजपूत की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और दोनों ने हरिओम के शव को उसी के खेत में बने कुएँ में फेंक दिया था ।
घटना के बाद से ही अंधी हत्या का मुख्य संदेही संजीव कौरव सकूनत से फरार हो गया था । जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार अथक प्रयास किये जा रहे थे । इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि संजीव कौरव चित्रकूट में किसी आश्रम में छिपकर रह रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के संदेही संजीव उर्फ संजू कौरव पिता कालूराम कौरव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गुनवे थाना पलोहा बड़ा को चित्रकूट के आश्रम से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । आरोपी संजीव कौरव ने उसके एवं हरिओम राजपूत के मध्य जमीन की बिक्री के लेन-देन को लेकर विवाद होना बताया तथा घटना दिनांक की रात को अपने खेत बटिहार दशरथ जाटव के साथ मिलकर हरिओम राजपूत के खेत में रस्सी से हरिओम का गला घोंटकर उसकी हत्या करना एवं हरिओम की लाश को उसके खेत पर बने कुएँ में फेंकना स्वीकार किया । प्रकरण के अन्य आरोपी दशरथ सिंह जाटव पिता अशोक जाटव उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सिंगोटा चिर्रिया को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । आरोपीगण के मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त रस्सी,मोटरसाईकल एवं खून आलूदा कपड़े को समक्ष गवाहान जप्त किया जाकर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपीगण को ज्यूडिशियल रिमाँड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी,सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,पुनीत कटारे,प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल,सुरेन्द्र पटैल.,आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,राकेश झा,कमलेश,बालकिशन रघुवंशी,दिनेश पटैल,प्रदीप गुप्ता,नसीम अख्तर,सुजीत बागरी,ऐश्वर्य वेंकट,देवेन्द्र सोनवंशी,शिवम पटैल, हरिशंकर,शिशुपाल सिंह तोमर,कुलदीप सिकरवार,राकेश चौधरी,रामसिंह,गीता अग्रवाल,नेहा पटैल, कुमुद पाठक की विशेष भूमिका रही ।