गाडरवारा: अटल काम्प्लेक्स में गूंजे ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे’ के नारे, सुशासन दिवस पर साइकिल रैली निकाली
गाडरवारा: अटल काम्प्लेक्स में गूंजे 'अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे' के नारे, सुशासन दिवस पर साइकिल रैली निकाली

गाडरवारा l देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारो से अटल काम्प्लेक्स गूंज उठा । नगर भाजपा मंडल द्वारा अटल बिहारी जनशताब्दी समारोह सुशासन दिवस के अवसर पर काम्प्लेक्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अटल जी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्मरण किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ हरगोविंद पटेल, मिनेन्द्र डागा, अशोक मोलारिया, रवि राय, आनंद दुबे ने अटल जी को नमन करते हुए कहा की पंडित अटल बिहारी वाजपेयी दल के नहीं दिलों में बसने वाले नेता थे सभी लोग उनका सम्मान करते थे उनके संघर्ष उनकी अटल विचारधारा ने ही भाजपा को शीर्ष स्तर पर पहुंचाया है । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र निर्माण में सुशासन की महती भूमिका अदा की है. उन्होंने सदैव यही बताया कि राष्ट्र में लोकतंत्र की सफलता वहा के सुशासन पर निर्भर होती है. जनता का सुशासन के माध्यम से सदैव कल्याण होना चाहिए भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर हम सभी संकल्प ले की हम उनके उच्च आदर्शों को अपने जीवन में उतार कर सदैव राष्ट्र के प्रति सेवा भावना से कार्य करते रहेंगे । कार्यक्रम का संचालन सह प्रभारी पार्षद शुभम राजपूत एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी लखन पटेल ने किया ।
सुशासन दिवस पर अटल काम्प्लेक्स परिसर से भाजपा नगर मंडल द्वारा साइकिल रैली निकाली गई । भाजपा कार्यकर्ता हाथों में भाजपा का झंडा लेकर अटल जी अमर रहे के नारे लगाते हुये पानी की टंकी , पलोटन गंज , तहसील कार्यालय मार्ग से होते हुए सेवा सदन कार्यालय पहुँचे वहा अटल विचार गोष्ठी में शामिल हुए । कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता विकास जैन, राधावल्लभ काबरा, शरद मौलासरिया, पूर्व पार्षद हर्ष पाठक, संजय राजोरिया, मनोज पटेल अखिलेश राय, अभिषेक सराठे, अनिक जैन, शिवेंद्र पुरी ,आदित्य शर्मा, सोनू पटेल, अमृतांशु कोरी, रामू सोनी, लखन साहू, प्रहलाद कौरव, अभय पांडे , लकी सोनी, लियाकत अली, महेश बरहैया, पार्षद चंचल कोरी, रोहित ठाकुर , रामेश्वर धानक, कमलेश विश्वकर्मा, मंगल जाटव, अब्दुल फिरोज खान, सोहेल खान ,आयुष अग्रवाल, रोहित पगारे, भानु कुशवाहा सहित भाजपा मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे । नगर के सभी वार्डों में एवं बूथ स्तर अटल बिहारी जनशताब्दी समारोह सुशासन दिवस मनाया गया ।