गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara News-संभागीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न नरसिंहपुर जिला अंडर 17 एवं 19 में एवं बालाघाट अंडर 14 में रहा विजेता

रिपोर्टर अवधेश चौकसे

संभागीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न नरसिंहपुर जिला अंडर 17 एवं 19 में एवं बालाघाट अंडर 14 में रहा विजेता

गाडरवारा। बीते मंगलवार को स्थानीय बीटीआई स्कूल में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शालेय संभागीय कब्बडी प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबलों के अंतर्गत अंडर 14 आयु वर्ग में बालाघाट ने नरसिंहपुर को , अंडर 17 एवं 19 आयु वर्ग में नरसिंहपुर ने सिवनी को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

विदित हो कि 2 दिनों तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग से 14, 17 एवं 19 आयु वर्ष की जबलपुर संभाग अंतर्गत नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला जिलों की टीमों ने सहभागिता की थी। फाइनल मुकाबलों के अंत मे समापन कार्यक्रम राव अनुज प्रताप सिंह, राव संदीप सिंह, नपा सभापति आनंद दुबे, सुरेंद्र गुर्जर, शुभम राजपूत, पार्षद चंद्रकांत शर्मा,सतीश कौरव, अजीत कौरव, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटैल ,ए के गुबरेले, सहायक खेल अधिकारी देवेश वैद्य, मनीष कटारे, अनुज जैन, महेश अधरुज की उपस्थिति मे आयोजित किया गया।

समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र का पूजन किया गया तदोपरांत शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया। समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता, उपविजेता टीमो के अलावा बेस्ट प्लेयर के रूप में नरसिंहपुर जिले के पुष्पराज यादव , सोनू पटैल एवं बालाघाट जिले के दीपांशु को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक सोमनाथ बसेडिया एवं अर्पणा ब्राउन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता में कामेंट्री प्रकाश नामदेव एवं आदित्य द्विवेदी ने की एवं स्कोरिंग परेश शर्मा ने की। कब्बडी प्रतियोगिता के आयोजन में पीटीआई मुकेश पटैल, विक्रम शर्मा,उमाशंकर छिरा,योगेश सोनी, विकास शर्मा,अजय सोनी,के के राजौरिया, राजेश दुबे,मलखान मेहरा, शिल्पी गुप्ता,डॉ संदीप मेहरा, मनमोहन शर्मा, प्रमोद राय, मधुसूदन पटैल,के बी कौरव, रोहित वाल्मीक, आरिज खान, इमाम खान, नितेन्द्र राजगौड़, गणेश यादव, पंकज नेमा, राहुल नामदेव, रंजीत घोषी देवेंद्र रजक, भागवती मेहरा आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा । प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 250 से अधिक खिलाड़ी एवं 28 जनरल मैनेजर उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!