गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-राम नाम संग्रहालय समिति ने दुर्गा समितियो का किया सम्मान
कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा जिले की संस्कारधानी गाडरवारा सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक सरोकार वाली तपोभूमि है

राम नाम संग्रहालय समिति ने दुर्गा समितियो का किया सम्मान
गाडरवारा l नगर की रामलीला मैदान में राम नाम संग्रहालय समिति द्वारा नगर की दुर्गा उत्सव समितियां को सम्मानित करने का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की . समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष रीतेश राय को एवं समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
राम-राम संग्रहालय समिति के द्वारा उद्देश्यों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा जिले की संस्कारधानी गाडरवारा सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक सरोकार वाली तपोभूमि है राम नाम संग्रहालय समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सभी सदस्यों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा यह अद्भुत ,अनूठा, कार्यक्रम है राम नाम लेने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है
राम नाम संग्रहालय समिति के द्वारा नगर पालिका की प्रशासनिक व्यवस्था के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख को सम्मानित पुलिस प्रशासन व्यवस्था में थाना प्रभारी उमेश तिवारी को भी सम्मानित किया गया किया
राम नाम संग्रहालय समिति के कोषाध्यक्ष रीतेश राय ने दुर्गा उत्सव समितियो का सम्मान और भव्यता के साथ प्रति वर्ष अनवरत जारी रहेगा सभी अतिथियों एवं विशेष सहयोगियों व नव दुर्गा समितियो के प्रति आभार व्यक्त किया है
कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमती कलावती बयारे एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, नगर ,के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन पुणे से आई एंकर श्रृंखला कटारे के द्वारा किया गया ।
WhatsApp Group
Join Now