बीटीआई स्कूल में समर केम्प का समापन कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा। पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बी.टी.आई में 1 मई से 23 मई तक समर कैंप आयोजित किया गया। इसके समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांईखेड़ा ब्लॉक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री सीमा डोंगरे , प्रतुल इंदुरख्या, एस क मिश्रा शामिल हुए। बी.टी.आई प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटेल द्वारा इस समर कैंप कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ करवाई गई। समर कैंप का प्रतिवेदन रिनी जैन द्वारा दिया गया जिसमें समर कैंप में आयोजित सभी गतिविधियों का विवरण दिया गया। जिसके तहत जिसमें खेलकूद, शारीरिक फिटनेस का संचालन अनुज कुमार जैन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श रोहित वाल्मीकि, संगीत कार्यक्रम का संचालन रुपेश सिंह, कंप्यूटर एवं इंग्लिश स्पीकिंग का संचालन कु.रिनी जैन द्वारा करवाया गया ।मोटिवेशनल गीत के साथ बच्चों द्वारा संगीत में प्रस्तुति दी गई, कंप्यूटर क्लास और इंग्लिश स्पीकिंग के माध्यम से बच्चों द्वारा पीपीटी बनवाई जिसका प्रेजेंटेशन इंग्लिश मे करवाया गया। इसके साथ ही समर कैंप में शामिल बच्चों द्वारा प्रतिवेदन दिया गया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीमा डोंगरे एवं समस्त अतिथियों द्वारा समर कैंप में सम्मिलित सभी बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीमा डोंगरे ने कहा की उन्हें बहुत ही खुशी है की पहली बार गाडरवारा मे गवर्नमेंट स्कूल द्वारा समर कैंप आयोजित किया गया जिसमें अधिक से अधिक संख्या में बच्चे सम्मिलित हुए।
उन्होंने कहा कि इस समर कैंप में बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति से वह बहुत ही प्रसन्न हुई साथ ही बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर-सुंदर पेंटिंग्स चित्रकला अवलोकन उन्होंने किया और बच्चों द्वारा दी गई संगीतमय प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय थी उन्होंने समर कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया। इस समर कैंप का समापन कार्यक्रम का अंत वृक्षारोपण के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख सहयोग राजेश दुबे,मलखान मेहरा,श्रीमति पुष्पा बरहैया,शिल्पीगुप्ता,सुलेखा गुप्ता,किरण अग्रवाल,प्रमोद राय, के बी कोरव,गोपाल साहू, विजयश्री राय,आलोक सोनी,सुषमा पटवा,आदर्श विद्यालय से देवेंद्र बसेड़िया, ज्योति विश्वकर्मा,रश्मि मैडम,आकांक्षा प्रतिभा राय एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे