गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara News-सड़क साइड शोल्डर न होने के कारण होती है दुर्घटनाएं

प्रशासन को चाहिए कि सड़क मार्ग पर जहां-जहां पर भी साइड शोल्डर की आवश्यकता है वहा पर साइड सोल्डर बनाने का कार्य कराया जाए

सड़क साइड शोल्डर न होने के कारण होती है दुर्घटनाएं

गाडरवारा l गाडरवारा कमती पिपरिया मार्ग के बीच सड़क मार्ग कई जगह साइड शोल्डर ना होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होने की समाचार मिलते रहते हैं l साइड शोल्डर न होने से वाहन सड़क से नीचे उतर जाता है और सड़क पर पुनः चढ़ाने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ती है । शोल्डर न होने की वजह से वाहन भी कई बार अनियंत्रित हो जाता है । वारिस में सबसे ज्यादा परेशानी होती है एक साइड शोल्डर नही ओर ऊपर से सड़क के बाजू में पानी भर जाता है । पानी के कारण सड़क के किनारे गहराई भी हो जाती है इस वजह से भी दुर्घटनाएं जन्म ले लेती हैं । काफी लंबे अरसे से संबंधित विभाग को सड़क के किनारे साइड सोल्डर बनाने के लिए ध्यान दिलाया जा रहा है लेकिन इस पर गौर तक नहीं किया गया । प्रशासन को चाहिए कि सड़क मार्ग पर जहां-जहां पर भी साइड शोल्डर की आवश्यकता है वहा पर साइड सोल्डर बनाने का कार्य कराया जाए ताकि जो दुर्घटनाएं होती है उन पर अंकुश लग सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!