गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया

गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया
Gadarwara News:- 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया ग्राम पंचायत पिपरिया इमलिया ग्राम में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया वृक्षारोपण किया ग्राम के लोगो को साफ सफाई के प्रति शपथ दिलाई गई स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ग्राम पंचायत तेंदूखेड़ा में गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्वच्छता अभियान किया गया यह कार्यक्रम जनपद सीओ श्री धनाराम उईके जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक स्मिता दांडे के मार्गदर्शन, मे किया जा रहा है इस अभियान मे स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत चीचली एव जन अभियान परिषद मप्र की नवांकुर संस्था सतत जन कल्याण समिति जनशक्ति सेवा समिति उकासघाट से रामकृष्ण राजपूत , हरदौल जन सेवा समिति बसूरिया से रामेश्वरवर्मा के द्वारा सेक्टर में स्वच्छता अभियान जा रहा है l इस अबसर पर उपसरपंच शारदा प्रसाद कौरव,पिपरिया व्हीएसए सां.अंके. अभिषेक कौरव, नवांकुर संस्था सतजन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष स्वप्निल बड़ारया, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तेंदूखेड़ा से शिवम वर्मा नरेश वर्मा ग्राम के दीपक कौरव,नीरज कौरव,प्रदीप कौरव,
के अलावा,ग्राम के समाजसेवी बंधुओं द्वारा श्रमदान किया गया
WhatsApp Group
Join Now